चम्पावत : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला न्यायालय सभागार में पीएलवी एवं पैनल लॉयर की मासिक बैठक हुई। इस दौरान बैठक में सभी पीलएवी एवं पैनल लॉयरों को 13 मई को आयोजित होने वाली लोक अदालत की जानकारी का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए। प्राधिकरण की अध्यक्ष जिला जज कहकशा खान की अध्यक्षता में हुई बैठक में सचिव हेमंत राणा ने साइबर अपराध, स्कैम, सोशल मीडिया स्कैम को लेकर चलाए गए अभियानों के बारे मे बताया। बैठक में पीलवी की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने की मांग की गई ।