बदरीनाथ धाम में साधु की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतक साधु का साथी ही था. बुधवार को साधु को कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपी साधु ने खुद ही थाने में आकर पुलिस को हत्या की जानकारी दी. साथ ही पुलिस के सामने ही अपना आत्मसमर्पण कर दिया.बदरीनाथ धाम के वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिल्जवाण ने बताया कि बदरीनाथ में स्थित बाबा काली कमली धर्मशाला में रह रहे साधु मलरेडी नवीन रेड्डी उर्फ दत्तचैतन, निवासी चेरुपाली, मलगुड़ा (तेलंगाना) थाने में पहुंचा. जहां उसने अपने दूसरे साथी साधु बाबा सुनकरा रामदास उर्फ मोहन कृष्णानंद हाल निवास जोशीमठ की हत्या कर शव को कमरे में ही रखे होने की सूचना दी. पुलिस टीम दत्तचैतन के साथ धर्मशाला में पहुंची और शव को कब्जे में लिया.