पछवादून क्षेत्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बना डाला. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से आगे की कार्रवाई जारी है. बताया जा रहा है कि पिता ने एक साल पहले भी उसके साथ दुष्कर्म किया था.
दरअसल, कालसी थाने में एक महिला ने बीती 28 दिसंबर की रात को लिखित शिकायत दर्ज कराई. जिसमें महिला ने बताया कि वो अपने पति और दो बच्चों के साथ कालसी में रहती है. जब उसकी बड़ी बेटी 13 साल की थी, तब उसके पति ने उसके साथ (बच्ची) दुष्कर्म किया था. तब समाज के लोक लाज के डर के कारण वो किसी बता नहीं पाई.महिला का आरोप है कि करीब 7 दिन पहले एक बार फिर से उसके पति ने बेटी को हवस का शिकार (Father Raped Daughter in Kalsi) बनाया. अबकी बार महिला हिम्मत जुटाकर थाने पहुंच गई और पापी पिता के खिलाफ केस दर्ज करवा लिया. शिकायत मिलते ही कालसी थाना पुलिस हरकत में आई और पॉक्सो एक्ट समेत रेप संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.