Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Nov 2021 11:49 am IST


13वां राष्ट्रीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन की तैयारियां शुरु


बागेश्वर: 13वां राष्ट्रीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन की तैयारियां जोरशोर पर चल रही हैं। कुमाऊंनी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति इस बार जिले में सम्मेलन आयोजित कर रही है। सम्मेलन में देश और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से कुमाऊंनी साहित्यकार, भाषाविद, भाषा प्रेमीजन प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम संयोजक किशन मलड़ा सोमवार को सम्मेलन आयोजित करने को लेकर जिलाधिकारी से मिले। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपा। कहा कि 25 से 27 दिसंबर तक स्थानीय एक होटल में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन तय किया गया है। समिति और पहरू पत्रिका 11 प्रतियोगिताएं आयोजित करेगी। सम्मेलन में अनेक लोगों को कुमाऊंनी भाषा सेवी सम्मान भी दिया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य कर रहे स्थानीय प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।