Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Apr 2023 5:56 pm IST


चम्पावत में 20 मिनट में निपटी कोविड मॉक ड्रिल


चंपावत : चम्पावत में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की गई। जिला अस्पताल में 20 मिनट में मॉक ड्रिल संपन्न हुई। इस दौरान कोरोना संक्रमित मरीज को उपचार देने के बाद आईसीयू में भर्ती करने की रिहर्सल की गई।चम्पावत जिला अस्पताल में सोमवार को कोविड से निपटने की तैयारियों को परखा गया। पूर्वान्ह सवा ग्यारह बजे 108 वाहन के जरिए कोरोना संक्रमित मरीज को जिला अस्पताल में लाया गया। पीपीई किट पहने डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ने मरीज को इमरजेंसी में भर्ती कराया। जहां मरीज का ऑक्सीजन लेबल नापने समेत तमाम जांच की गई। मरीज का आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया। इसके बाद कोरोना संक्रमित मरीज को आईसीयू में भर्ती कर दिया गया। करीब पौने बारह बजे मॉक ड्रिल संपन्न हुई। इस दौरान जिला अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों की भीड़ थी। रिहर्सल से अनजान कई मरीज और तीमारदार मॉक ड्रिल के दौरान चल रही गतिविधियों से कुछ देर के लिए सहम गए। हालांकि बाद में वस्तुस्थिति पता चलने पर उन्होंने राहत की सांस ली। मॉक ड्रिल में सीएमएस डॉ.एचएस ऐरी, एसीएमओ डॉ.श्वेता खर्कवाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।