लखनऊ में उन्नाव की महिला ने अखिलेश यादव के काफिले के सामने आत्मदाह की कोशिश कर के हड़कंप मचा दिया. महिला का कहना है कि 8 दिसंबर से उसकी 22 साल की बेटी गायब है. उसे गांव का ही दबंग उठा ले गया है. काफी दौड़ भाग के बाद उसकी एफआईआर दर्ज हुई लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. कार्रवाई नहीं होने से परेशान होकर महिला आज दोपहर सपा मुख्यालय आई. उस वक्त अखिलेश यादव सपा मुख्यालय से निकलकर अपने आवास की तरफ जा रहे थे. तभी रास्ते में महिला ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल उड़ेल कर उनके काफिले के सामने कूदने की कोशिश की. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने महिला को पकड़ लिया और उसे गौतमपल्ली थाना ले गए.