संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस नई टिहरी के ढूंगीधार स्थित आंबेडकर अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावास में उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया गया।इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान ने डा. आंबेडकर द्वारा किये गए विभिन्न कार्यों पर प्रकाश डाला। छात्रों को आगे बढ़ने का संकल्प लेने की प्रेरणा दी। छात्रावास प्रबंध समिति के अध्यक्ष मुरारी लाल खंडवाल ने कहा कि आंबेडकर ने देश में अपने जीवन पर्यंत जो कठिन संर्घष कर अपने दलित शोषित पिछड़े हुए तबके को जो सामाजिक न्याय दिलाने का कार्य के साथ ही संविधान का निर्माण कर देश को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया है।