चम्पावत: टनकपुर शहर के बीचोंबीच पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी भूमि पर कब्जे की कोशिश की भनक लगते ही प्रशासन ने सख्त रूप अख्तियार कर लिया है। जवाब में प्रशासन ने संबंधित को नोटिस और अधिकारियों को मौका मुआयना करके तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम हिमांशु कफलटिया ने देर शाम आदेश जारी करते हुए कहा कि पालिका क्षेत्र में अपंजीकृत तरीके से स्टांप में खरीद फरोख्त कर सरकारी जमीन को कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बगैर अनुमति लिए इस भूमि पर कराए जा रहे निर्माण कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक के आदेश जारी किए गए हैं। बताया कि गैर जमींदारी विनाश एनईआर खतौनी 430 में दर्ज सरकारी जमीन को क्रय विक्रय किए जाने का मामला सामने आया है। एसडीएम ने बताया कि राजस्व निरीक्षक, उपनिरीक्षक और नगरपालिका के ईओ को स्थल का मौका मुआयना कर काम रुकवाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की कार्यवाही के बाद आसपास के अन्य लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने इसकी जानकारी जिलाधिकारी समेत रेलवे इज्जतनगर मंडल को भी दी है।