नैनीताल- जिला नैनीताल स्थित भवाली में नगर के ऊंचाई वाले बिड़ला क्षेत्र के जंगल में रविवार को अचानक आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। रविवार दोपहर बिड़ला क्षेत्र में भोटिया बैंड के पास वनाग्नि ने विकराल रूप ले लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आरओ प्रमोद तिवारी ने बताया कि आबादी क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। वनाग्नि से 0.2 हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गया है। आग बुझाने में संतोष जोशी, हीरा शाही, नंदू, रजत आदि थे। वहीं, देवीधुरा के पास जमीरा और ज्योसूड़ा तोक के बीच जंगल में आग लग गई। वन विभाग की टीम ने खड़ी चट्टान में लगी आग पर देर रात तक काबू पाया। आरओ बीएस मेहता ने बताया कि टीम में दयाकिशन तिवारी, सुंदर लाल चौधरी, सौरभ आदि थे। वहीं, घोड़ाखाल रोड स्थित गोबरियाखान, हिम्मतपुर, डोब ल्वेशाल, गोलूधार के जंगलों में भीषण आग से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है। आग बुझाने में टीम पूरी रात जंगल में आग झटी रही। अग्निशमन दल ने सुबह 4 बजे आग पर काबू पाया। इस दौरान एनडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर मयंक कुमार, उपवन क्षेत्राधिकारी दीप जोशी, दिनेश जोशी, नंद किशोर, भुवन आर्य, गोपाल पंत, किशन कुमार, गणेश सिंह आदि रहे। इधर, नगर पंचायत भीमताल के वार्ड नं तीन बिलासपुर (बिजरौली) में लगी आग ने बुझाई। इस दौरान पटवारी राधे राणा, सभासद रामपाल गंगोला, आनंद राम, सरस्वती देवी, शांति देवी, इंद्रा देवी, विनोद चंद्र, प्रकाश चंद्र आदि रहे।