बागेश्वर: रिखाड़ी(धपोलासेरा) गांव के सीआरपीएफ के एसआई का 51 साल की उम्र में निधन हो गया है। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है। इस घटना के दौरान उनकी तैनाती दिल्ली में थी। बुधवार की सुबह उनका पार्थिव उनके गांव पहुंचा। देर शाम सरयू-गोमती संगम पर उनका पुलिस सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी।