गोवा के रेस्टोरेंट ने शेयर कीं लिएंडर पेस और किम शर्मा की तस्वीरें
गोवा के एक रेस्टोरेंट ने इंस्टाग्राम पर भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और अभिनेत्री किम शर्मा की तस्वीरें शेयर की हैं जिसके बाद उनकी डेटिंग की अटकलें लगाई जा रही हैं। एक पोस्ट में लिखा है, "पोसादा बाय द बीच पर लिएंडर और किम की मेज़बानी करते बिस्किट और चाय।" किम ने भी उसी आउटफिट में तस्वीर शेयर की है।