देहरादून : उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। केदारनाथ में बर्फबारी से लेकर बदरीनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री सहित चारों धामों पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को मौसम पर सतर्क रहने की जरूरत है। उत्तराखंड मौमस पूर्वानुमान में चार धाम यात्रा रूट पर अलर्ट जारी किया गया है। बता दें, कि खराब मौसम की वजह से तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ में बर्फबारी और चारों धामों में खराब मौसम से तीर्थ यात्रियों की मुश्किलें भी बढ़ गईं थीं। ऐसे में यात्रियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। उत्तराखंड में 23 मई से फिर से मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने 23 और 24 तारीख के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।इस दिन प्रदेशभर में बारिश ओलावृष्टि और 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक 21 और 22 को मौसम सामान्य रहेगा पहाड़ी क्षेत्रों में उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली जिलों में कुछ-कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।वही, 23 और 24 तारीख को उत्तराखंड में मौसम खराब रहेगा। मौसम पूर्वानुमान में चेतावनी के बाद उत्तराखंड के सभी जिलों के डीएम, पुलिस कप्तान और आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट जारी किया गया है।