Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Feb 2023 4:17 pm IST


लाठीचार्ज पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान, कहा.........


 देहरादून में बेरोजगारों पर लाठीचार्ज का मामला गर्माया हुआ है. एक तरफ युवा पेपर लीक की सीबीआई जांच करने समेत अन्य मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं तो दूसरी तरफ सियासत भी शुरू हो गई है. इसी बीच डोईवाला पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने लाठीचार्ज की घटना को दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि कल कुछ राजनीतिक दलों के लोगों ने मौके पर पहुंचकर माहौल बिगाड़ने का काम है. जिसकी वजह यह घटनाक्रम हुई है.दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट दो दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने डोईवाला पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए देहरादून में युवाओं पर लाठीचार्ज की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी. महेंद्र भट्ट ने कहा कि कल की घटना बेहद दुखद है. सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है.