पौड़ी-गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी की दमदेंवल रेंज के डबरा गांव में गुलदार ने गुरुवार को एक महिला को निवाला बना दिया। महिला घर के पास ही खेत में काम कर रही थी। गुलदार के हमले के बाद समूचे क्षेत्र में दहशत बन गई है। स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने घटना पर रोष जाहिर करते हुए गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग की है।