Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Feb 2023 11:49 am IST


कारोबारी से 35 लाख की धोखाधड़ी मामले में मुकदमा दर्ज, चरस तस्कर गिरफ्तार


सीकर थानाक्षेत्र में धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. क्षेत्र के एक थोक कारोबारी से 35.10 लाख रुपये की रकम हड़प ली गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, दूसरे मामले में ज्वालापुर पुलिस ने एक चरस तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.35 लाख की ठगी: सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल चौहान पुत्र मुकेश कुमार निवासी ग्राम रावली महदूद की रामधाम कालोनी में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की दुकान है. नगीना कॉर्पोरेशन के मालिक आकाश सोंधी निवासी खंजरपुर रुड़की पिछले करीब डेढ़ साल से उनसे माल लेता चला आ रहा है. पिछे साल अप्रैल से सितंबर तक करीब 63.19 लाख रुपये का सामान लिया था. जिसमें से केवल करीब 28 लाख रुपये ही जमा कराए. जबकि 35.10 लाख रुपए का बकाया चला आ रहा है.