बारिश के बाद आई बाढ़ ने पंजाब में सबकुछ तहस-नहस कर दिया है. राज्य के कई ज़िलों में अभी भी हालात सामान्य नहीं हैं. रिपोर्ट्स की माने तो पंजाब के 14 ज़िलों के 1058 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 11 पहुंच गया है तो 5 लोग लापता बताएं जा रहे हैं. राहत और पुनर्वास विभाग की तरफ से बाढ़ प्रभावित इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर 127 राहत कैंप लगाए गए हैं.