बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर सोशल मीडिया पर फैंस संग इंटरैक्ट करना काफी पसंद है। . करिश्मा अपनी पर्सनल लाइफ से भी फैंस को अपडेट रखती हैं और अपने किड्स संग स्वीट बॉन्डिंग की फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने फैंस संग इंटरैक्ट किया और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवालों के जवाब दिए। दौरान उनसे एक शख्स ने ये भी पूछ डाला कि क्या वे अब दोबारा शादी करेंगी? जिसपर करिश्मा कपूर ने फाइनली रिएक्ट करदिया है। जी हाँ करिश्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सभी सवालों के जवाब दिए जिसमे शादी वाले सवाल पर करिश्मा ने confused पर्सन का GIF शेयर करने के साथ लिखा- 'डिपेंड्स.' जिसके बाद से अब करिश्मा का ये रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है।