बागेश्वर : भारी बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में नुकसान हो रहा है। बजीना गांव में एक मकान ध्वस्त हो गया। दो सड़कों पर यातायात सुचारु नहीं हो सका है। वहीं ताकुला मार्ग में पेड़ गिरने से यातायात बाधित होने पर फायर सर्विस की टीम ने तत्काल पेड़ का काटकर हटाया और सड़क खुलवाई।कांडा तहसील के बजीना गांव में पंकज कुमार पुत्र भवानी राम का मकान ध्वस्त हो गया। राजस्व उपनिरीक्षक ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है। वहीं मलबे से बंद ज्ञानधूरा-नामती और सौंग-खलीधार सड़क पर अब भी यातायात शुरू नहीं हुआ है। सड़कों के बंद होने से ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वहीं जिला मुख्यालय के ताकुला मार्ग में भगवती मंदिर बिलौना के पास एक पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया। सड़क पर यातायात बाधित होने की सूचना मिलने के बाद फायर सर्विस की टीम मौके पर गई और वुड कटर की मदद से पेड़ को काटकर यातायात सुचारु करवाया।