Read in App


• Fri, 1 Jan 2021 2:44 pm IST


उत्तराखंड में बनेगा पहला नेचर कैनोपी वॉक


रुद्रप्रयाग : चोपता से लगे बनियाकुंड के जंगल में उत्तराखंड का पहला नेचर कैनोपी वॉक बनाया जाएगा। प्रशासन द्वारा प्रदेश का पहला नेचर कैनोपी वाॅक बनाए जाने की कार्ययोजना बनाई जा रही है। यहाँ वन क्षेत्र में बांज, बुरांश और अन्य प्रजाति के 60 से 70 वर्ष पुराने पेड़ों पर जमीन से 20 से 25 फीट ऊपर कैनोपी बनाई जाएगी। अभी पहले चरण में यहां पेड़ों पर 80 से 100 मीटर लंबी और ढाई फीट चौड़ी कैनोपी तैयार की जाएगी, जो घुमावदार होगी और उस पर एक समय में पांच से छह पर्यटक चल सकेंगे। इसके लिए वन विभाग तैयारियों में जुट गया है और जल्द ही शासन को योजना बनाकर रिपोर्ट भेजी जाएगी। इस कैनोपी के जरिए पर्यटक जमीन से 20 फीट की ऊंचाई से प्राकृतिक सौंदर्य देखने के साथ-साथ वन्य जीव एवं पक्षियों को देख सकेंगे.