Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Jul 2022 11:30 am IST


टनकपुर में गिरी निर्माणाधीन भवन की शटरिंग, दो मजदूर घायल


चंपावत ( टनकपुर ) : देर रात थाना टनकपुर द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि पीलीभीत रोड पर एक मकान गिर गया है. जिससे उसमें काम कर रहे 02 लोग दबने से घायल हो गए हैं. जानकारी प्राप्त होते ही SDRF की टीम त्वरित रेस्क्यू हेतु मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची.घटनास्थल पर मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. अचानक मकान की शटरिंग ढहने से सारा कंक्रीट व सरिया नीचे गिर गया. जिसकी चपेट में आने से 02 मजदूर घायल हो गए. एक मजदूर को स्थानीय लोगों द्वारा निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया गया था. जबकि अन्य मजदूर अभी घटनास्थल पर ही था.SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया गया. देर रात्रि कड़ी मशक्कत के बाद लेंटर के नीचे दबे मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाला. जिसके उपरांत घायल व्यक्ति सोभित पुत्र शेर सिंह खटीमा वार्ड न.13 का प्राथमिक उपचार करने के बाद SDRF टीम द्वारा रोप स्ट्रैचर की सहायता से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से खटीमा चिकित्सालय पहुंचाया.बता दें की  काफी सावधानी से प्लाई और सरिया को काटकर लगभग 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद मजदूर को बाहर निकाला गया है