Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 20 Jan 2023 10:00 am IST

नेशनल

आज तीसरे दिन पहलवानों का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन जारी, बृजभूषण सिंह आज पेश करेंगे सफाई...


18 जनवरी को शुरु हुए भारतीय पहलवानों के प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है। दिल्ली के जंतर-मंतर में भारत के 30 पहलवानों ने न्याय के लिए प्रदर्शन शुरू किया था।

पहलवान विनेस फोगाट के समर्थन में कई अन्य पहलवान और कुश्ती कोच आ गए हैं। कई राजनेताओं ने भी प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन किया है। पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर मनमानी करने और महिलाओं के यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण सिंह को हटाया जाए और कुश्ती संघ को खत्म करके नया संघ बनाया जाए। 

हालांकि, प्रदर्शन खत्म करने को लेकर खेल मंत्रालय ने भी पहलवानों से बात की, लेकिन बातचीत के बाद पहलवान संतुष्ट नहीं हुए और उनका प्रदर्शन जारी है। इधर, अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देने के लिए बृजभूषण सिंह आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।