देहरादून: ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर को नल से जल की उपलब्धता के साथ ही रोजगार सृजन में भी जल जीवन मिशन भूमिका निभाएगा। इस कड़ी में आने वाले दिनों में उत्तराखंड के गांवों में पेयजल योजनाओं की देखरेख और मरम्मत के दृष्टिगत 30 हजार से अधिक जल मित्र मोर्चा संभालेंगे।जल्द ही प्रत्येक गांव से दो-दो युवाओं का चयन कर उन्हें इससे संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। जल मित्रों के लिए मानदेय की व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा लिए जाने वाले यूजर चार्ज से होगी।सचिव पेयजल के अनुसार मिशन के अंतर्गत राज्य के इंजीनियरिंग कालेजों के एक हजार छात्रों को इंटर्नशिप कराने के प्रस्ताव को भी केंद्र ने अनुमोदित कर दिया है। उन्होंने बताया कि चयनित क्षेत्रों को दो से तीन माह के लिए इंटर्नशिप के तहत गांवों में भेजा जाएगा। इससे वे जहां यह समझ सकेंगे कि धरातल पर कार्य कैसे हो रहे हैं, वहीं मिशन की योजनाओं को लेकर उनका फीडबैक महत्वपूर्ण होगा।