पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के शहर में बहुत ही अनोखी रामलीला होती है। नवरात्र-2023 के शुरू होने से पहले ही लोग रामलीला की तैयारी में जुट जाते हैं। रामलीला को लेक लोगों और कलाकारों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है। इस शहर में होने वाली रामलीला की खास बात यह है कि 65 साल के बुजुर्ग लोग 20 वर्ष के राम और लक्ष्मण का किरदार निभाते हैं। यही नहीं, रामलीला को देखने के लिए दूर-दूर से लोग इक्ट्ठा भी होते हैं। पिथौरागढ़ के लोगों को अब प्रत्येक वर्ष हिन्दू नववर्ष (विक्रमी संवत) के अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की लीला देखने को मिलेगी। श्रीरामलीला प्रबंधनकारिणी समिति ने विक्रमी संवत् पर रामलीला मंचन का निर्णय लिया है। लेकिन इस रामलीला में युवा नहीं बल्कि बुजुर्ग कलाकार मंचन करते दिखाए देंगे।60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के बुजुर्ग रामलीला में अपने अभिनय से 20 वर्ष के राम, लक्ष्मण का किरदार निभाएंगे। इसकी शुरूआत इस वर्ष से ही होने जा रही है। यह पहला मौका होगा जब जनपद में बुजुर्ग लोग रामलीला मंचन करेंगे। नगर में 22 मार्च से वरिष्ठ नागरिकों की रामलीला शुरू होने जा रही है। इसमें सभी किरदार 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोग निभाएंगे।