Read in App


• Sun, 9 May 2021 10:09 pm IST


रुड़की से लापता विवाहिता का शव उत्तरप्रदेश के चरथावल से बरामद


बीते दिनों रुड़की से लापता हुई विवाहिता का उत्तरप्रदेश के चरथावल से बरामद कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक पंजाब के लुधियाना निवासी एक युवती का विवाह करीब तीन माह पहले कलियर निवासी युवक से हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद विवाहिता अपने घर चली गई और एक मई को फिर से वापस कलियर लौटी।

उसके बाद चार मई की रात अचानक लापता हो गई। स्‍वजन ने सूचना पुलिस को देने के साथ तलाश शुरू की। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज की जिसे बाद में स्‍वजन के कहने पर अपहरण की धाराओं में तब्दील कर दिया गया। वहीं सात मई की शाम विवाहिता का शव उत्तरप्रदेश के चरथावल स्थित राजवाहे से बरामद हुआ।