बीते दिनों रुड़की से लापता हुई विवाहिता का उत्तरप्रदेश के चरथावल से बरामद कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक पंजाब के लुधियाना निवासी एक युवती का विवाह करीब तीन माह पहले कलियर निवासी युवक से हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद विवाहिता अपने घर चली गई और एक मई को फिर से वापस कलियर लौटी।
उसके बाद चार मई की रात अचानक लापता हो गई। स्वजन ने सूचना पुलिस को देने के साथ तलाश शुरू की। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज की जिसे बाद में स्वजन के कहने पर अपहरण की धाराओं में तब्दील कर दिया गया। वहीं सात मई की शाम विवाहिता का शव उत्तरप्रदेश के चरथावल स्थित राजवाहे से बरामद हुआ।