Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 Aug 2021 1:39 pm IST

राजनीति

सीएम ने विपक्षी विधायकों के धरने को इस तरह कराया खत्म


मानसून विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई। कांग्रेस विधायक चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर सदन के बाहर धरने पर बैठे। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा भवन पहुंचते ही परिसर में अपनी मांगों को लेकर बैठे धारचूला विधायक  हरीश धामी और केदारनाथ विधायक मनोज रावत से मुलाकात की और उन्हें अपने कक्ष में आमंत्रित किया। विधायक हरीश धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र धारचूला में मोबाईल कनेक्टीवीटी की समस्या की बात कहते हुए मोबाइल टावर लगाए जाने का अनुरोध किया साथ ही मनोज रावत ने कहा कि कोविड संक्रमण मे कमी को देखते हुए चारधाम यात्रा को पुनः शुरू किया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि धारचूला क्षेत्र में मोबाईल कनेक्टीवीटी के लिए जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही की जाए। चारधाम यात्रा के संबंध में राज्य सरकार ने माननीय न्यायालय में अपना पक्ष रखा है।