आजकल की जिंदगी में हर कोई व्यस्त चल रहा हैं, जिसके चलते हर कोई भूल गया हैं की हमे अपने हाथो का भी ध्यान देना होगा। खूबसूरत हाथ हर महिलाओं के लिए बेहद आवश्यक हैं। आमतौर पर लोगों की नजर महिलाओं के हाथों पर पड़ ही जाती है। ऐसे में खराब और रूखे हाथ आपकी शर्मिंदगी का कारण बन सकते हैं। चलिए देर किस बात की जानते हैं हाथो को मिनटों में किस प्रकार सुन्दर बनाया जा सकता हैं।
ऑलिव ऑयल और चीनी
ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल हाथों के लिए एक बेहतर घरेलू उपाय है। इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा मुलायम हो जाती है। यह त्वचा के रूखेपन को खत्म कर देता है।
गुलाब जल, नीबू और ग्लिसरीन
इन तीनों का मिश्रण शरीर की त्वचा को मुलायम बना सकता है। इसलिए आप इस मिश्रण को अपने हाथों पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ग्लिसरीन स्किन के मॉइस्चर को बनाए रखता है। साथ ही रूखेपन को तेजी से खत्म कर उस स्थान को दोबारा मुलायम बना देता है। वहीं, गुलाब जल और नीबू हाथों की स्किन को गोरा और चमकदार बनाते हैं।
क्रीम और ऑलमंड ऑयल
हाथों को खूबसूरत बनाने का यह सबसे आसान तरीका है। मलाई से निकाली जाने वाली क्रीम हर घर में आसानी से मिल जाती है। वहीं ऑलमंड ऑयल भी बाजार में आसानी से उपलब्ध है। इन दोनों को मिक्स करके इसे हाथों पर लगाने से हाथ की प्राकृतिक रंगत लौट आती है।