किशोरी की शादी की जांच शुरू, गिरफ्तारी के लिए टीम दून रवाना
चमोली- पोखरी ब्लाक के एक गांव की किशोरी की शादी के मामले की जांच रेगुलर पुलिस ने शुरू कर दी है। एसपी यशवंत सिंह चौहान के निर्देश पर नंदप्रयाग चौकी इंचार्ज पूजा मेहरा को मामले की जांच सौंपी गई है। किशोरी से शादी करने वाले देहरादून निवासी गोपाल राम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम देहरादून रवाना हो गई है। किशोरी की शादी की जांच रेगुलर पुलिस को सौंपते ही मामले में तेजी आ गई है। जांच अधिकारी पूजा मेहरा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने वाले शिक्षक के बयान दर्ज किए गए हैं। किशोरी से शादी करने वाले आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए टीम देहरादून रवना हो गई है। वहीं किशोरी का सीएचसी पोखरी में मेडिकल कराया गया है। जल्दी ही उसके बयान भी दर्ज कराए जाएंगे। मामले की जांच की जा रही है, जो भी इसमें संलिप्त पाया जाएगा उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।