भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने अग्निपथ योजना को युवाओं के हित में बताया है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ के बारे में जानकारी कम और अफवाह ज्यादा फैलाई जा रही है। विपक्ष गलत जानकारी फैलाकर युवाओं को भड़काने का काम कर रहा है।
विधायक कैड़ा ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ के जवानों को रक्षा मंत्रालय में 10 फीसदी आरक्षण देने और उम्र की सीमा बढ़ाने का काम किया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अग्निवीरों को रिटायरमेंट के बाद उत्तराखंड पुलिस भर्ती में प्राथमिकता देने की बात कही है। अग्निवीरों को आपदा, चार धाम प्रबंधन और उपनल के माध्यम से भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।