हरिद्वार : बहादराबाद मतगणना केंद्र पर पुलिस पर हुई पत्थरबाजी के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. बीते दिन कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत कार्यकर्ताओं के साथ बहादराबाद थाने पहुंची और वहीं पर धरने पर बैठ गई थी और उन्होंने कहा जिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर भाजपा के दबाव में मुकदमा दर्ज किया गया है, उन्हें तत्काल वापस लिया जाए. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत भी इस मामले में मुखर हो गए हैं और रात भर धरने में डटे रहे.हरिद्वार के बहादराबाद थाने में चल रहे कांग्रेसियों के धरने में अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल हो गए हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री पूरी रात धरने पर डटे रहे और मांगें पूरी ना होने तक धरना खत्म ना करने की बात कही. इस दौरान हरीश रावत बहादराबाद थाने के बाहर धोती पहने एक्सरसाइज करते दिखाई दिए. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि सत्तारूढ़ दल कांग्रेसियों का उत्पीड़न कर रही है. उन्होंने कहा कि मामले से मुख्यमंत्री को अवगत कराया था और उन्हें अपेक्षा थी कि उनके हस्तक्षेप से मामला सुलझ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं.