हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर,डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस सोमवार (13 मार्च) को विकास मालू की पत्नी का बयान दर्ज करेगी। दरअसल, विकास की पत्नी ने अपने पति पर ही सतीश कौशिक की हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले पुलिस पार्टी मेंमौजूद करीब 1 दर्जन लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। अब पुलिस ने विकास मालू की पत्नी को नोटिस भेज कर बयान दर्ज कराने को कहा है। वहीं विकास मालू की पत्नी का कहना है कि जब तक जांच इंस्पेक्टर विजय को इस केस से हटाया नहीं जाएगा तब तक वो पूछताछ में शामिल नही होंगी।
कहा जा रहा है कि विकास मालू की पत्नी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को मेल का एक और शिकायत दी है। साथ ही उनका कहना है कि जिस इंस्पेक्टर को सतीश कौशिक की मौत की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसी इंस्पेक्टर विजय सिंह ने विकास मालू की पत्नी के रेप केस में भी जांच को भटकाने की कोशिश की थी। ऐसे में उन्होंने विजय को जांच टीम से हटाने की गुजारिश की है। आपको बता दें कि बीते दिनों सतीश कौशिक की मौत के मामले में विकास मालू की पत्नी ने यह दावा करके सनसनी फैला दी थी कि एक्टर की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई, बल्कि उनकी हत्या की गई है। उन्होंने अपने पति पर ही हत्या का आरोप लगाया है। महिला ने दिल्ली पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उसके पति ने 15 करोड़ रुपये के विवाद में सतीश कौशिक की हत्या कर दी।