Read in App


• Sun, 7 Mar 2021 8:34 am IST


बौराड़ी और घनसाली में बिना अनुमति के लगाया ट्रेड फेयर और मेला


टिहरी-कोविड-19 को लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर गठित जिला अनुश्रवण एवं निगरानी समिति ने बौराड़ी में टेड्र फेयर और घनसाली में बिना अनुमति के मेला आयोजित करने पर कड़ी आपत्ति जताई। कहा कि दोनों स्थानों पर बिना समिति के संज्ञान में लाए आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने दोनों ईओ और अध्यक्ष को कोरोना की गाइडलाइन के पालन के संबंध में अपना शपथ पत्र दाखिल करने को कहा। साथ ही बैठक में मौजूद न होने पर अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी तलब किया।