टिहरी : उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति टिहरी शाखा से जुड़े कर्मचारियों ने बीस सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित जल संस्थान दफ्तर के बाहर गेट मीटिंग कर जनजागरण अभियान भी चलाया। समिति के मुख्य संयोजक राजीव नेगी ने कहा कि समन्वय समिति से जुड़े कर्मचारी बीस सूत्रीय मांगों को लेकर बीते एक सितंबर से जिला मुख्यालय स्थित प्रत्येक दफ्तर में गेट मीटिंग कर जन जागरण अभियान चला रहे हैं। बताया गेट मीटिंग कार्यक्रम आगामी 15 सितंबर तक चलेगा, इसके बाद कर्मचारी धरना-प्रदर्शन और चेतना रैली करेंगे। इसके बाद भी मांगों पर सरकार सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है, प्रदेश समन्वय समिति के निर्णय पर आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाऐगी।