उधमसिंह नगर-सौतेले और सनकी पिता ने मानवता की सारी हदें पार कर दीं। छह साल की बेटी के अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ने पर वह उसकी पीठ पर पेन घोंपकर उसे जख्मी करता रहा। पत्नी के विरोध करने पर शराब पीने का आदी पति उसके साथ भी मारपीट करता था। प्रताड़ना कम नहीं हुई तो परेशान महिला बेटियों को लेकर मायके चली गई। देर शाम पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।