श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल का पांच साल का कार्यकाल 30 अक्टूबर को पूरा हो गया है. प्रोफेसर नौटियाल 19 अक्टूबर 2018 से करीब डेढ़ साल बतौर कार्यवाहक और उसके बाद स्थायी कुलपति का कार्यकाल मिलाकर अभी तक करीब साढ़े छह साल कुलपति पद पर कार्य कर चुकी हैं. कार्यकाल पूर्ण होने के तीन दिन गुजर जाने के बाद अभी तक केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से कोई दिशा निर्देश न आने पर विवि के नए कुलपति को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. फिलहाल कुलसचिव ने मंत्रालय से आदेश नहीं आने तक वीसी पद पर प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल के बने रहने की बात कही है.
गढ़वाल केंद्रीय विवि में प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल राजनीति विज्ञान विभाग की प्रोफेसर के साथ ही विवि की डीन भी रही हैं. उन्हें 2019 में स्थायी तौर पर पांच वर्षों के लिए विवि की कुलपति नियुक्त किया गया था. 30 अक्टूबर 2024 को अंतिम कार्य दिवस होने के साथ ही उनके पांच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो गया है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय विवि एक्ट के तहत कुलपति की नियुक्ति न होने तक कार्यरत कुलपति को अस्थायी तौर पर उनकी इच्छा के तहत इस पद पर बने रहने या विवि के वरिष्ठ प्रोफेसर को कार्यवाहक तौर पर कुलपति नियुक्त करने का प्रावधान है. लेकिन इस मामले में अभी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हो पाए हैं.