ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन से प्रभावित नरकोटा गांव के ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रेल निर्माण निगम एवं कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को शीघ्र ग्रामीणों की समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने रेल निर्माण निगम एवं उनकी कार्यदायी संस्थाओं और राष्ट्रीय राजमार्ग एवं उनकी कार्यदायी संस्थाओं को ग्रामीणों की समस्याओं पर जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। नरकोटा के ग्रामीणों के साथ आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने रेलवे निर्माण निगम व एनएच के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन कार्यों के लिए बनाए डंपिंग जोन बिना देरी के मलबा साफ किया जाए। किसी भी जोन में क्षमता से अधिक मलबा पाए जाने पर संबंधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।