Read in App


• Sun, 27 Jun 2021 7:50 am IST


उत्‍तराखंड में नेशनल पार्क, चिड़ि‍याघर खोलने पर 29 को होगा फैसला


कार्बेट व राजाजी समेत अन्य नेशनल पार्क और चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए कब खुलेंगे, इसका निर्णय 29 जून को होगा। राज्य के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग के अनुसार कोविड कर्फ्यू के संबंध में सरकार की ओर से जारी होने वाली मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) के आधार पर इस बारे में फैसला लिया जाएगा। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेज होने के बाद राज्य में सभी नेशनल पार्क, अभयारण्य और चिड़ि‍याघर पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए थे। इस बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है और प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू में काफी रियायतें दी गई हैं।

बाजार सुबह आठ से शाम पांच बजे तक खुल रहे तो सरकारी कार्यालय भी खुल गए हैं। यही नहीं, सरकार ने प्रदेश के सभी छह नेशनल पार्क, सात अभयारण्य, चार कंजर्वेशन रिजर्व सैलानियों के लिए वर्षभर खोलने का निर्णय लिया है। अभी तक हर साल बरसात में संरक्षित क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियां नहीं होतीं। अलबत्ता, देहरादून और नैनीताल के चिड़ि‍याघर वर्षभर खुले रहते हैं।