ताजा मामला रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हो गया. जिसमें दोनों तरफ से लाठी डंडे चले और फायरिंग भी हुई. जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. इस संघर्ष में एक पक्ष के दो भाई घायल हो गए. जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं, जौरासी गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिस देखते हुए जौरासी गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.