उत्तरकाशी: पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में संस्कृति मंत्रालय उत्तराखंड के सहयोग कथक धरोहर संस्था की ओर से निशुल्क कथक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। 20 दिवसीय कार्यशाला में लगभग 70 प्रतिभागी शामिल हैं, जिनको कथक नृत्य से जुड़ी बारीकियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। कथक धरोहर संस्था के महासचिव सदानंद विश्वास ने बताया की कार्यशाला का शुभारंभ 4 जनवरी हो गया था, जो कि 23 जनवरी तक चलेगा। इसके साथ आगामी 23 जनवरी को उड़ान कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें नगर क्षेत्र के आम नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यशाला में तबला वादक तुषार गोयल, नृत्यांगना हैप्पी विश्वास और पारुल शर्मा प्रतिभागी छात्रों को कथक नृत्य सिखाएंगे।