Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 26 Aug 2021 2:30 pm IST


डीएम ने चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं


 दयारा बुग्याल के बेस कैंप गांव रैथल व बार्सू के अलावा पर्यटक अब नटीण भी जा सकेंगे। इसके लिए एग्री टूरिज्म व होम स्टे के माध्यम से होम स्टे के जरिये नटीण को माडल गांव तैयार किया जा रहा है। नटीण गांव में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनीं। ग्रामीणों की ओर से गांव में पानी की सुचारू व्यवस्था करने, मंदिर परिसर की सुरक्षा दीवार लगाने, गांव के बीच बरसाती नाले में सुरक्षातात्मक कार्य कराने एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों ने आजीविका मिशन की ओर से वितरित मटर के बीज की निम्न गुणवत्ता को लेकर भी शिकायत की। जिलाधिकारी ने गांव में आधारभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के साथ ही हर सम्भव समस्याओं के निस्तारण करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया।