DevBhoomi Insider Desk • Tue, 7 Dec 2021 11:48 am IST
रोडवेज संविदा कर्मचारियों को सचिवालय कूच से रोका
समान कार्य, समान वेतन और नियमितीकरण की मांग को लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम में कार्यरत संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारियों ने सोमवार को सचिवालय कूच किया। उन्हें सचिवालय से पहले पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। जिस पर उनकी पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। बाद में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया। जल्द समाधान न होने पर अनशन की चेतावनी दी।