नैनीताल : खुर्पाताल क्षेत्र में देर शाम अराजक तत्वों ने आग लगा दी। कुछ ही देर में जंगल में आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। परेशान क्षेत्रवासियों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में देर रात तक जुटे रहे।मंगलवार को खुर्पाताल कक्ष संख्या चार में लगी आग की सूचना वनविभाग को ग्रामीणों ने दी।
खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। मनोरा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि अराजक तत्वों ने आग लगाई है।