चमोली- निजीकरण के विरोध में राष्ट्रीयकृत बैंकों एसबीई, पीएनबी आदि के कर्मचारी मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे जिससे बैंकों में ताले लटके रहे। कई लोगों को बैंकों में हड़ताल की जानकारी नहीं होने पर उन्हें बैंक पहुंचने के बाद बैरंग लौटना पड़ा। पौड़ी जिले में 40 करोड़ और चमोली जिले के सभी बैंकों में लेन देन प्रभावित हुआ। चमोली जिले के अंतर्गत पोखरी, नंदप्रयाग, चमोली, गोपेश्वर, जोशीमठ, गौचर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण सहित अन्य ग्रामीण और कस्बों की शाखाओं में दो दिन तक ताले लटके रहे। वहीं देवाल, थराली, नारायणबगड़, सिमली, लंगासू में भी बैंक बंद रहे। हड़ताल की जानकारी न होने पर बैंक पहुंचे उपभोक्ताओं को बैरंग लौटना पड़ा। सभी जगह एटीएम के बाहर पैसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। पौड़ी में भी सभी सरकारी बैंकों मेें काम बंद रहा। पौड़ी जिले में हड़ताल से करीब 40 करोड़ का कामकाज प्रभावित रहा। लगातार चार दिनों से बैंक बंद होने से पौड़ी जिले के सतपुली, पाबौ, धुमाकोट, नैनीडांडा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण परेशान रहे। लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया ने बताया कि हड़ताल से करीब 40 करोड़ का कामकाज प्रभावित रहा।