रुद्रपुर। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फाजिलपुर महरौला में तैनात जीव विज्ञान की प्रवक्ता विनीता जगदीश चौधरी को तृतीय उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है। देहरादून में आईआरटीडी सभागार में आयोजित अध्यापक कानक्लेव में सहकारिता व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और यूसर्क के निदेशक डॉ. अनिल रावत ने विनीता को प्रशस्ति पत्र, 11 हजार रुपये की नकद राशि और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। यह पुरस्कार राज्य के 15 शिक्षकों को विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों पर दिए जाते हैं। विनीता को सम्मान राज्य में विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में किए गए बेहतर कार्यों के चलते दिया गया है। विनीता ब्लाक विज्ञान समन्वयक के साथ ही ईको क्लब प्रभारी भी हैं।