माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल की ओर से राजकीय अटल उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक एलटी शिक्षकों के रिक्त पदों पर पहली अक्तूबर को नैनीताल में द्वितीय चरण की काउंसलिंग की जाएगी। काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले शिक्षकों की सूची विभागीय वेबसाइट में अपलोड कर दी गई है। द्वितीय चरण की काउंसलिंग एक अक्तूबर को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल के सभागार में सुबह 11 बजे से होगी।