हरिद्वार। चिन्मय डिग्री कॉलेज में कोविड-19 विषय पर सोमवार को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया स जिसमें 36 विद्यार्थियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में डॉ. रुचिरा चैधरी तथा डॉ. ओमकान्त शामिल रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एमएससी केमिस्ट्री तृतीय सेमेस्टर की छात्रा श्रुति, द्वितीय स्थान बीएससी बायो प्रथम सेमेस्टर की छात्रा हिमानी तथा तृतीय स्थान भावना बीएससी मैथ्स प्रथम सेमेस्टर तथा शैली एमएससी केमिस्ट्री प्रथम सेमेस्टर द्वारा सम्मिलित रूप रूप से प्राप्त किया गया। महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष कर्नल राकेश सचदेवा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. आलोक अग्रवाल ने विजेताओं को बधाई दी। यह पोस्टर महाविद्यालय में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर लगाए जाएंगे जिससे सभी विद्यार्थी, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा कोई भी आगंतुक इस महामारी से बचाव संबंधी दिशानिर्देशों का पूर्णतः पालन करते रहे।