घुड़साल की भगवती मां इन्द्रामती की भव्य डोली यात्रा के गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर में पहुंचने पर लोगों ने भव्य स्वागत किया। गोपीनाथ मंदिर में देवी के अभिनन्दन में दुर्गा सप्तशती के विभिन्न पाठों का वाचन किया गया। मंदिर समिति और पुजारियों ने वेद मंत्रों से देवी इन्द्रामती की पूजा-अर्चना की। बुधवार को देवी इन्द्रामती को गोपेश्वर पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने देवी का स्वागत पूजन में उन्हें चुनरी, दक्षिणा अर्पित की। भारी संख्या में जुटी महिलाओं ने देवी के जागर गाये।