देहरादून: राज्य के सभी जिलों में आज बारिश होगी. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि उत्तराखंड के चार जिलों में आज अधिकतर जगह बारिश होगी. हल्की से मध्यम बारिश को देखते हुए लोगों से अलर्ट रहने को कहा गया है. जिन जिलों में अधिकतर जगह बारिश होने का अनुमान है, उनमें तीन जिले गढ़वाल मंडल और एक जिला कुमाऊं मंडल का है. गढ़वाल मंडल के देहरादून, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में अधिकतर जगह हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले में अधिकतर जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी. मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों से विशेष सावधानी बरतने को कहा है.वहीं राज्य के राज्य के 9 जिलों में अनेक जगह बारिश का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के अनुसार गढ़वाल मंडल में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिलों में अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी. कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और चंपावत जिलों में अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी. चंपावत में बारिश के कारण स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को आज बंद रखने का आदेश दिया गया है.