रुद्रप्रयाग: महिला कांग्रेस प्रदेश प्रभारी व पूर्व जिपं अध्यक्ष लक्ष्मी राणा ने भाजपा सरकार पर केदारनाथ समेत चारों धामों की यात्रा के नाम पर श्रद्धालुओं की भावना के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया है। कहा कि ई-पास व्यवस्था के कारण हजारों यात्री अभी तक बिना दर्शन के बैरंग लौट चुके हैं, जिससे देश के अन्य राज्यों में उत्तराखंड के प्रति अच्छा संदेश नहीं जा रहा है। एक जारी बयान में राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार की यात्रा व्यवस्थाएं नाकाफी हैं। उच्च न्यायालय द्वारा प्रतिदिन की तय संख्या के हिसाब से भी धामों में यात्रियों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।