हरिद्वार । स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेंजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन कर संस्थान मे ंनवप्रवेशी प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत किया। द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने किया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कई चरणों में आयोजित प्रतियोगिताओं के उपरांत रोबिन एवं जैनब क्रमशः मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर चुने गए। अमित एवं कशिश ने क्रमशः मिस्टर ईव एवं मिस ईव की उपाधि प्राप्त की तथा आदित्य मिस्टर हैण्डसम एवं दीक्षा मिस ब्यूटीफुल चुनी गयी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के महानिदेशक प्रो.एस.सी.धमीजा, अंकुश ओहरी, ऋचा ओहरी, डा.राहुल मोर्य, अनुराग गुप्ता व गौरव भाटिया ने दीप प्रज्वलन कर किया। एंजिल वाग्ले द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। प्रो.एस.सी.धमीजा ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का संस्थान मं स्वागत करते हुए कहा कि सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत आवश्यक है। सभी छात्र छात्राएं मन लगाकर शिक्षा प्राप्त करें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के साथ संस्थान का नाम रोशन करें। कार्यक्रम का संचालन महिमा विटोलियां, इशिता ने किया। सिमरन, सूर्यकांत, आदित्य एवं सार्थक ने सहयोग दिया। प्रथम समेस्टर के छात्र-छात्राओं में साक्षी, वरूण, राम, निखिल, खुशी, दीपक, हिमांशी, रिया, नीरज, सचिन, हर्ष, कार्तिक आदि उपस्थित रहें। पूजा विश्वकर्मा, प्रज्ञा, वर्षा रानी, ज्योति राजपूत, अनुराग गुप्ता, धरनीधर वाग्ले आदि ने आयोजन में योगदान दिया।