Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 Sep 2024 11:46 am IST


वाइब्रेंट गांवों के भ्रमण पर राज्यपाल गुरमीत सिंह


उत्तरकाशी: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रिटायर्ड) उत्तरकाशी के सीमांत क्षेत्र के वाइब्रेंट गांवों के दो दिवसीय भ्रमण पर हैं. उन्होंने वाइब्रेंट गांवों के जीवंतता को कायम रखने के लिए इन गांवों में पर्यटन विकास, बागवानी के विस्तार और आजीविका संवर्द्धन ने नए और बेहतर अवसर सृजित करने पर जोर देते हुए कहा है कि इन गांवों की तकदीर और तस्वीर बदलने की सरकार की कोशिशों में सभी विभागों और संगठनों का प्रतिबद्धता से एकजुट प्रयास करने होंगे.